जौनपुर। डीएम की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई

जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत आपूर्ति हर हाल में सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि परिवर्तक समय से बदले जा रहे है, फिर भी परिवर्तकों की मरम्मत में तेजी लाई जाए, ताकि परिवर्तक बदलने में अधिक समय न लगे। 

विद्युत उपकेन्द्रों पर अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर भी लिखे जाए। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या के समाधान के हेत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24×7 घण्टें कार्य कर रहा है। जिसका मोबाईल नम्बर 9450963636 हैै। विद्युत आपूर्ति समस्या से निपटने के लिए समस्त प्रकार की समाग्री की स्टोर में उपलब्धता रहे, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न हो। विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोकने हेतु छापा मारे जाने पर किए गए विद्युत राजस्व निर्धारण की शत्-प्रतिशत वसूली की जाए। अगले 02 माह गर्मी और तेज होगी, जिसके दृष्टिगत पूर्व से ही तैयारिया कर ली जाए। ताकि निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति किए जाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सभी घरों को विद्युत संयोजन देने हेतु अवर अभियन्ताओं एवं अधिकारियों को लक्ष्य दिया जाए एवं उसकी समीक्षा की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने