बलरामपुर//शनिवार दिनांक 20 मई को स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिलास्तरीय स्पोर्ट्स फार स्कूल के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें पांच हजार,तीन हजार , और आठ सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय बच्चो के मध्य आयोजित किया गया।
स्पोर्ट्स फार स्कूल के तहत सब जूनियर बालक बालिका ,जुनियर बालक बालिका,सीनियर बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें 5000 सीनियर वर्ग के लिए, 3000जुनियर वर्ग एवम 800मीटर सब जूनियर वर्ग के बालक और बालिका लिए दौड़ को छः वर्गों में आयोजित किया गया ।।
जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर मुख्य अतिथि रहे ।
सीडीओ बलरामपुर ने विजई प्रतिभागियों को मेडल ,नकद धनराशि एवम टीशर्ट देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने जीतने वाले बच्चो की सराहना की और प्रतिभाग करने वालों साभी बच्चो को बधाई देते हुए कहा प्रतियोगिता हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
हार जीत तो आपके तैयारी पर निर्भर करता है। अच्छी और नियमित तैयारी कीजिए और अच्छा परिणाम लीजिए।
कार्यक्रम के संयोजक
जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंदराम ने प्रतिभागिता करने वाले बच्चो को बधाई देते हुए व्यायाम शिक्षको की सराहना की
स्पोर्ट्स फार स्कूल के तहत जनपद स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुरेश यादव ने किया वहीं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चंदन पांडे, विनय मोहन तिवारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज ,सुधाधर पांडे प्रधानाचार्य एमपीपी राकेश प्रताप सिंह ,आशीष वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे वहीं प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में नसीम अहमद ,मो सोहेल सचिव मा क्रीड़ा,सईद अहमद पूर्व सचिव मा क्रीड़ा,नवीन पाल, राजेश श्रीवास्तव,अभय शंकर,मदनलाल,कांति देवी,प्रशांत सिंह,अर्पण पांडे,उमेश कुमार, पंकज पांडे सहित दर्जनों ऑफिशियल और सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know