जौनपुर। पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किए गए समाजसेवी राजेश कुमार
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शिक्षक व चर्चित समाजसेवी राजेश कुमार को मुंबई में कार्यरत, द्वारिका माई चैरिटी संस्था द्वारा जौनपुर मे कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वांचल गौरव सम्मान से नवाजा गया।
वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार जनपद में दिव्यांग बच्चों का निशुल्क स्कूल संचालित करते हैं। साथ-साथ असहाय लाचार दुर्घटनाग्रस्त लावारिस भूखे बूढ़े बीमार एवं अर्द्ध विक्षिप्त लोगों के कल्याण हेतु लंबे समय से अनवरत काम कर रहे हैं। एक बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति महोदया द्वारा सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। द्वारकामाई चैरिटी संस्था मुंबई में है जो हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, मानव सेवा,कला, विज्ञान, साहित्य, और कृषि इत्यादि में निस्वार्थ भाव से काम कर रहे है लोगों को सम्मानित करती है। समाजसेवी राजेश कुमार ने संस्था के अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे ने इस हेतु आभार प्रकट किया। इस बावत पूछे जाने पर समाजसेवी ने बताया कि दानदाताओं, शुभचिंतकों को यह श्रेय जाता है। कार्यक्रम में सहयोग हेतु उपस्थित सहकर्मी किरन राजेश गुप्ता, पप्पू माली, प्रमोद माली, अभिषेक मौर्य और सत्यम प्रजापति दीप्ति सिंह और दिलीप पाल व अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know