**अत्यन्त दुःखद:*
""""""""""""""""”"""""""""""""""""""
*अयोध्या जैसी पावन नगरी में, पाशविक प्रवृत्ति से पोषित एवम् दूषित,विकृत मानसिक्ता  से ग्रसित राक्षसो की पाशविकता का शिकार कायस्थ कुल में जन्मी बेटी अनन्या के लिए कायस्थ समाज ने आज अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि के साथ कैंडल मार्च निकाला* 
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
 *जैसा कि आप सभी अवगत हैं कि अयोध्या निवासी कायस्थ कुल में जन्मी,  10Th क्लास की,सनबीम स्कूल की छात्रा की अत्यन्त घृणित,शर्मनाक कृत्य के पश्चात्  हत्या कर दी गयी थीं जिसकी FIR भी दर्ज हो चुकी, है उक्त कृत के  विरोध में आज रविवार को सिविल लाइंस स्थित प्राचीन पत्थर गिरिजा घर चर्च चौराहे से समय लगभग 6.00 सायं में कायस्थ समाज के सैकड़ो लोगो ने  अंतरराष्ट्रीय कायस्थ संघ  के तत्वाधान में श्री अजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सपा मेयर प्रत्याशी और संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी  अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव,चंद्रा सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही तथा उचित मुआयजे की मांग के लिए और नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।* 
*इसमें मुख्य रूप से चौधरी जितेंद्र सिंह अध्यक्ष के पी ट्रस्ट, चौधरी राघवेंद्र सिंह,  कल्पना श्रीवास्तव एडवोकेट,शौर्यदीप श्रीवास्तव, *राजेश श्रीवास्तव, जयदीप श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव नमामी गंगे मंच,  कौटिल्य श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेश कुमार, रंगजी श्रीवास्तव, मनोज निगम, अरुण कुमार, अदिति श्रीवास्तव अधिवक्ता, श्रीमती शोभा श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, राकेश कुमार, मनीष कुमार समाजसेवी आदि मौजूद रहे l* 
*श्री अजय  श्रीवास्तव ने कहा कि यह बेटी हम सब के परिवार की बेटी है और परिवार की मासूम बेटी पर हुए घृणित अमानवीय एवम् पाशविक जुल्म के विरोध में आज सारे लोग अपना शांति पूर्ण विरोध करने के लिए इकठ्ठे हुए है और इसमे प्रधानाचार्य प्रबंधक सनबीम स्कूल की भूमिका  संदिग्ध है l आज हमारा समाज अपनी एकता और अपनी संगठनात्मक शक्ति का परिचय देते हुए इस अमानवीय, घृणित कृत का पुरजोर विरोध  एवं प्रदर्शन विभिन्न जिलों जैसे*लखनऊ, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर आदि अन्य  जनपदों में भी समस्त कायस्थ समाज द्वारा संगठित होकर किया जा रहा है, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हम सभी दृढ़ संकल्पित रहेंगे, जिससे भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति नही होने पाए।*  
*चौधरी जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष कायस्थ ट्रस्ट द्वारा भी अमानवीय घटना की घोर निन्दा करते हुऐ समस्त दोषी व्यक्तियों को कठोर से कठोरतम सजा देने को कहा गया जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही होने पाए।*
*श्री प्रवीण चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भी इस पाशविक घटना की भर्त्सना करते हुए अति शीघ्र न्याय की मांग के साथ कठोर से कठोर दण्ड की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को मुआएजे दिलाने को कहा गया।* इतनी कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को दिया जाए कि पूरे प्रदेश के स्कूलों के लिए सबक बन जाये, प्रदेश की  आवाम सीएम योगी जी की तरफ आशा भरी निगाहों से निहार रहीं हैं कि योगी जी एक दण्ड देने का भी कीर्तिमान स्थापित करें🙏

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने