जौनपुर। मड़हे में लगी आग, दो लोगों पर जलाने का लगा आरोप 

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हिम्मतपुर गांव निवासी रामदास दूबे पुत्र स्व. जयराम दूबे ने पवांरा थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया दिनांक 11 मई को मैं घर पर नहीं था,उसी दिन लगभग साढ़े दस बजे पवांरा नहर के पास मेरे लड़के मनोज कुमार दूबे और विनोद दूबे उर्फ तूफानी से कहासुनी हो गई। जिसमें विनोद दूबे उर्फ तूफानी गाली-गुप्ता देते हुए धमकी मैं तुमको देख लूंगा। उसी दिन दोपहर के लगभग दो बजे अपने भतीजे विपिन उर्फ डीएम दूबे के साथ मिलकर मेरे घर आए और मेरे मड़हे में आग लगा दिए। विनोद उर्फ तूफानी दूबे व विपिन उर्फ विपिन उर्फ डीएम दूबे को आग लगाकर भागते हुए मेरे परिवार के सभी लोगों ने देखा। हम लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी,लेकिन तबतक मड़हा व उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान तीस किलो प्लास्टिक की पाइप , दो कुन्तल आलू , चालीस किलो लहसुन , एक मोपेड विक्की गाड़ी , इन्जन दस हार्स का , एक चार पहिया ठेला , पतली पाइप सौ मीटर , दो तख्ता , एक पलंग और जैकेट में 35000  रुपये नगद व कपड़ा आदि सब सामान जलकर राख हो गया। रामदास दूबे ने बताया कि मैंने थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया, लेकिन मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच आबादी के जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और आग कैसे लगी , इसकी जांच की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने