बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी, खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या।
======= नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही जिले की गली-गली बिना मान्यता के स्कूल खुलने लगे हैं। चौराहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग टांग दी गई हैं, तो कई स्कूल का ई-रिक्शा से प्रचार कर दाखिले के लिए ऑफर दे रहे हैं। खासकर ग्रामीणांचलों में स्कूल संचालकों में प्रचार-प्रसार की होड़ लगी है। अब इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
      खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को चिह्नित कर उनकी सूची बनाएं।सूची के अनुसार संबधित स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करें, आवश्यकता पड़े तो एफआईआर भी दर्ज कराएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी 11 ब्लाकों के लिए बीईओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स बना कर कार्रवाई की जाएगी। बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शासन से निर्देश आएं हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने