उतरौला( बलरामपुर )
उतरौला के मधपुर चांद औलिया में चल रहे सरकार फैजुल आरेफ़ीन हज़रत सूफी गुलाम आसी पिया हसनी के आस्ताने पर  चार दिवसीय 21 वा सालाना उर्स के दूसरे दिन सोमवार को अल्प संख्यक कल्याण मुस्लिम, वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी का आगमन हुआ। 
आगमन के दौरान सज्जादा नशीन सूफी जियाउल लतीफ हसनी
 व उनके मुरीदों ने मंत्री दानिश आजाद अंसारी को फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत 
 किया। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फैजुल आरेफीन गुलाम आसी पिया हसनी के आस्ताने पर जाकर चादर पेश किया। सज्जादा नशीन सूफी जियाउल लतीफ हसनी ने दरगाह परिसर की बाउंड्री कराने, मुसाफिरखाना बनवाने, शौचालय  और पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध कराने, दरगाह के दोनों तरफ सड़क निर्माण कराए जाने, महफिल खाना एवं लंगर खाना का कायाकल्प कराए जाने, विद्युतीकरण, हाई मास्ट लाइट, ट्रांस फारमर लगवाए जाने, दरगाह परिसर से सटे, कर्बला घाट तालाब का, सुंदरीकरण कराए जाने का मेमोरेंडम सौंपा। जिस पर अल्प संख्यक कल्याण मंत्री ने सभी कार्यों को कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद दरगाह परिसर से सटे पूर्व प्रधान छांगुर शाह के निर्माणाधीन आसवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। निर्माणाधीन अस्पताल तैयार होकर संचालित होने पर इसमें गरीबों का मुफ्त इलाज किए जाने की जानकारी होने पर मंत्री ने खुशी जाहिर किया। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे सूफी के आस्ताने पर आया हूं जहां देश के विभिन्न प्रांतों से जायरीन अपनी मन्नतें व मुराद लेकर आते हैं। और कोई भी इस दर से खाली नहीं जाता है। मैं भी इसी उम्मीद और विश्वास के साथ यहां आया हूं कि हमें और हमारी पार्टी को आप लोगों का भरपूर प्यार, आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। और उन योजनाओं का लाभ भी अल्पसंख्यकों को भरपूर मिल रहा है। अंत में अल्प संख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सरकार आसी पिया के आस्ताने सहित सभी मजारों पर दुआ पढ़ कर वापस रवाना हो गए।  
इस दौरान सूफी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, नवीन उर्फ जमालुद्दीन, नीतू उर्फ नसरीन, मोहम्मद इश्तियाक, महबूब, हाफिज दैयान, मौलाना आसिफ रज़ा समेत हजारों अकीदत मंद मौजूद रहे।

असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने