जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर बच्चों ने किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी- सूरज विश्वकर्मा

प्रतिभाओं का सम्मान हर जगह- शिवम विद्यार्थी

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मंगलवार देर शाम गुरूकुलम् पाठशाला में बच्चों ने पौधारोपण कर सरंक्षण का संकल्प लिया। दूसरी ओर इंटरमीडिएट के मेघावी छात्रा तान्या गुप्ता को पाठशाला की ओर से सम्मानित किया गया। 

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई (मलिया का गौड़ा) स्थित मां काली चौरामाता मंदिर पर निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बच्चों ने पाठशाला परिसर को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण किया। इसी के साथ ही लगाए गए पौधे की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्पित हुए और अपनी बुआ के यहां आई प्रतापगढ़ जिले की इंटरमीडिएट मेघावी छात्रा तान्या गुप्ता को मेडल देकर सम्मानित किया गया। तान्या इस समय पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया। इस दौरान पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि आज के ही दिन शुरू हुआ था हिंदी के प्रथम समाचार पत्र "उदन्त मार्तण्ड" का सफर, जिसने आगे चलकर भारतीय पत्रकारिता की नींव रखी। प्रेस समाज का दर्पण है। इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। प्रेस की स्वतंत्रता से ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है। सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका योगदान राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं पर्यावरण को लेकर उन्होंने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। जब तक जन-जन में जागरुकता नहीं आएगी हम सभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे। वहीं शिवम विद्यार्थी ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान हर जगह है वो चाहे कहीं पर भी हों। कार्यक्रम सचिन जी के देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आनंद गुप्ता, सत्यम,यश, सचिन जी, सागर भारतीय व तान्या गुप्ता मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने