औरैया // उत्तर प्रदेश में मौसम के अचानक करवट बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई गई है शनिवार रात से खराब हुए मौसम के कारण कई जगहों पर रविवार रात रुक रुक कर बारिश हुई किसानों के खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल गीली होने से मड़ाई नहीं हो पाई फसलों की बर्बादी देखकर किसान चिंतित है जिले में एक लाख एक हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई है जिसमें करीब 60 फीसदी फसल की मड़ाई किसान कर चुके हैं पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश व तेज हवा से किसानों के खेतों पर पड़ा भूसा उड़ रहा है फसलें गीली होने के चलते किसानों के थ्रेसर से मड़ाई का काम भी रुक गया है किसानो का कहना है कि पहले हुई बेमौसम बरसात से फसल काफी हल्की हो गई थी इसके बाद कटाई के दौरान भी बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया और अब मड़ाई में भी बारिश बाधा बन रही है अभी खेतों से भूसा नहीं उठ सका है, बारिश में भूसा भीगने से खराब हो रहा है साथ ही जो फसल नहीं कट पाई है, वह भी खराब होने की आशंका बनी हुई है
बारिश के चलते पूरी तरह फसल भीग गई है यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो फसल भीग कर सड़ सकती है गीली फसल की मड़ाई करने के दौरान थ्रेसर बंद हो जाता है इधर तेज हवा चलने से खेतों पर पड़ा भूसा उड़ रहा है जिले के किसान हर तरह से तरफ से हताश और परेशान है वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी 4 से 6 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है जिले में बोई गई गेहूं की कुल फसल में किसानों ने 60 फीसदी फसल की मड़ाई पूरी कर ली है 40 फीसदी फसल किसानों के खेतों में कटी पड़ी है तेज हवा की वजह से कुछ भूसा भी उड़ रहा है वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ अनन्त कुमार नें बताया यदि बारिश के चलते किसानों की फसलें प्रभावित होती हैं तो इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप कर मदद दिलाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने