जौनपुर। जल का दुरुपयोग न करने की लोगों से अपील डीएम ने किया
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा बसुही नदी के पुनरोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है साथ ही रामनगर प्रथम ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का भी शुभारंभ जिलाधिकारी के कर कमलों से किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गिरते भूजल स्तर को उठाने के लिए आवश्यक है कि जल को बचाया जाए, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक मनुष्य जल संरक्षण के लिए अपने स्तर से प्रयास करे और वर्षा के जल हमारे लिए अमूल्य संसाधन है अतः वर्षा के जल को भूगर्भ के अंदर जाने के लिए प्रयास करना समय की मांग है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि जल का दुरुपयोग ना करें, अधिक से अधिक जल को संरक्षित करें, और बच्चो में जल संरक्षण करने के आदत डाले,जल की जितनी आवश्यकता हो उतना ही भूगर्भ से निकाले जिससे सभी को समान रूप से जल प्राप्त हो। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सिरकोनी ब्लॉक में अमृत सरोवर का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया, साथ ही समूह शेड का नीव पूजन भी किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण सहित आमजनमनस उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know