औरैया // जिले में निकाय चुनाव के इस सियासी रण में भाजपा, सपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कांटे की जबर्जस्त टक्कर रही दिबियापुर को छोड़ भाजपा कहीं लड़ाई में नहीं दिखी कांग्रेस और आप प्रत्याशी फिसड्डी रहे औरैया, अछल्दा में सपा प्रत्याशियों का बोलबाला रहा बाबरपुर-अजीतमल और दिबियापुर में कमल खिला तो पीछे-पीछे साइकिल दौड़ती रही सबसे तेज रफ्तार साइकिल की औरैया नगर पालिका में रही अन्त में आए रुझानों ने कमल को पूरी तरह सुखा दिया फफूंद में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के बाद अप्रत्याशित परिणाम रहे यहां भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन को करारी हार का सामना करना पड़ा अटसू में भाजपा और निर्दलीय के बीच काटे की टक्कर रही बिधूना में निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श कुमार मिश्रा ने कई दिग्गजों को मात देकर बड़ी जीत हासिल की बिधूना नगर पंचायत का परिणाम आते ही यहां भाजपा से चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता उर्फ एलएस के पुत्र वैभव गुप्ता को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा तीसरे चरण की मतगणना का परिणाम आते ही वैभव एवं सपा प्रत्याशी प्रदीप मैदान छोड़कर निकल गए इसी तरह अछल्दा में शुरुआत से सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू की तो अन्य प्रत्याशियों के खेमे में मायूसी छा गई दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी राजेश पोरवाल अपने समर्थकों के साथ लौट गए औरैया नगर पालिका के परिणाम आते ही निर्दलीय प्रत्याशी लाल जी शुक्ला समर्थकों के साथ चले गए यहाँ अनूप गुप्ता का जलवा कायम रहा।

  -: जिले में जीते हुए प्रत्याशी एवं क्षेत्र :-

औरैया नगर पालिका -
अनूप कुमार गुप्ता - सपा
दिबियापुर नगर पंचायत - राघव मिश्रा - भाजपा 
फफूंद नगर पंचायत - मुहम्मद अनवर - निर्दलीय 
अछल्दा नगर पंचायत - अरुण कुमार दुबे - सपा
बिधूना नगर पंचायत - आदर्श कुमार मिश्रा - निर्दलीय
अटसू नगर पंचायत - इंदू गुप्ता - निर्दलीय 
बाबरपुर-अजीतमल - आशा चक - भाजपा



ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने