उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद में बनी काशी राम कालोनी को शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर पालिका परिषद की मिली भगत से मोहल्ला आर्य नगर व पटेल नगर के कुछ दबंगों के द्वारा कालोनी को अवैध तरीके से उस पर कब्ज़ा करके अपना आशियाना बना लिया है ।
कालोनी में आये दिन लड़ाई झगड़ा फसाद भी होता रहता है इन लोगों को कोई भी कालोनी आवंटन नहीं की गई है इन्होंने जिसमें चाहा वहां अपना आशियाना बना लिया है ज्ञात हो कि नगर पालिका ई ओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई लोगों को कॉलोनी आवंटित की गई है जिस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है लोगों को रहने के लिए छत प्राप्त हो रही है देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लगभग सभी लोगों को मिल रहा है पर नगर पालिका परिषद उतरौला में बैठे कुछ बाबू व ई ओ को इस बात की जानकारी है या नहीं कि नगर पालिका परिषद उतरौला के अन्दर में आने वाली काशी राम कालोनी में कितने लोगों का कब्जा किया हुआ है और कितने लोगों को कालोनी मिला हुआ है इस अपात्र लोग कालोनी पर कब्ज़ा किये हुए हैं अब देखना है कि नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं बाबू लोग क्या कार्यवाही करते हैं और अवैध लोगों का कब्जा कैसे हटाया जाता है और पात्र लोगों को कॉलोनी आवंटित की जाती है या नहीं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know