*पशुओं में होने वाली बीमारियों को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान*
*ब्रूक्स इंडिया संस्था की तरफ से L.H.P के एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन*
सूरज कुमार शुक्ला
बहराइच/ मोतीपुर। मिहिनपुरवा में पशु चिकित्सालय पर ब्रूक्स इंडिया संस्था की तरफ से L.H.P (लोकल हेल्थ प्रोवाइडर) के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ब्रूक्स इंडिया की तरफ से डॉक्टर एसएन मिश्रा द्वारा घोड़ों को होने वाली बीमारी से बचाव हेतु उपाय बताएं गये, प्रशिक्षण में पशुपालन विभाग की तरफ से डॉ विनोद कुमार भार्गव द्वारा बताया गया कि घोड़ों का समय पर इलाज करवा कर घोड़ों की जान बचाई जा सकती है। घोड़ों में पेट दर्द, टिटनेस, सर्रा इत्यादि कामन बीमारियां है, इनका इलाज समय पर करवा कर घोड़ों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में मनोहर लाल( पशुधन प्रसार ), संतोष चौहान (पशुधन प्रसार अधिकारी ), ब्रूक्स इंडिया के तरफ से विनय कुमार सिंह (असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर बहराइच ), रामादिन( field assistant), रामकुमार ,विद्या प्रकाश, संदीप वर्मा ,जितेंद्र भास्कर आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know