औरैया // महाराष्ट्र प्रदेश के नागपुर शहर निवासी एक दंपती के साथ तांत्रिक भेषधारण किए ठग ने 1.85 लाख रुपये पार किए मिली तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया महाराष्ट्र प्रांत के जनपद नागपुर अंतर्गत प्लॉट नंबर-18, सुमित हाउसिंग, ब्रह्मा सोसाइटी, नरसाला रोड, डिघोरी निवासी नवीन परमानंद शर्मा पुत्र परमानंद शर्मा, अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट गए थे जहां उनकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई दंपती को तांत्रिक ने औलाद की मन्नत पूरी करने का झांसा दिया इसके बाद दंपती को अजीतमल क्षेत्र के अटसू कस्बा में ले आया गया पूजा करने और दवा दिलाने के नाम पर उससे कुल 1.85 रुपये ठग लिए गए। यहां न दवा मिली और न ही मन्नत पूरी हुई तांत्रिक भी लापता हो गया इसके बाद नवीन परमानंद शर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय गुहार लगाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुकेश चौहान ने बताया कि चित्रकूट जनपद के थाना मऊ अंतर्गत सखोन्हा गांव निवासी छंगूलाल और उसके पुत्र विकास को जनपद के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया है उनके पास से ठगे गए नगदी में से 4,700 रुपये, दो कीपैड मोबाइल, इलाहाबाद बैंक की पासबुक बरामद हुई है पूछताछ में गरीबी को कारण बताते हुए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने की कबूली है फिल्हाल दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
औरैया :- दंपती से ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know