जौनपुर। बुखार के लिए जड़ी बूटी के इस्तेमाल से दो की मौत
बदलापुर,जौनपुर। विकासखंड के मेढ़ा गांव में लगभग एक माह से बुखार से पीड़ित चल रही महिला और पड़ोस की युवती शनिवार की शाम 8 बजे गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा बताए गए देशी नुस्खा की जड़ी बूटी का इस्तेमाल कर ली। दोनों की हालत गम्भीर होने पर रात में जिला अस्पताल लाया गया। कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय शारदा देवी पत्नी अमरजीत गौतम व इनकी पड़ोसी 26 वर्षीय कुमकुम पुत्री राधेश्याम गौतम लगभग एक माह से बुखार से पीड़ित चल रही थी। झोलाछाप चिकित्सकों से दवा ले रही थी। लेकिन उन्हें आराम नहीं हो पा रहा था। शनिवार को गांव के ही किसी ब्यक्ति ने उन्हें चिरैता व अन्य देशी औषधि उबालकर पीने की सलाह दी। शारदा देवी बाजार से बताई औषधि को खरीद कर घर लाई। उसे उबालने के बाद वह पीने बैठी थी पड़ोसी कुमकुम भी वहां पहुंच गई। उसने भी बुखार आने की बात कही। दोनों उबली औषधि का पानी एक एक गिलास पी लिया। थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उपचार हेतु दोनों को सीएचसी बदलापुर ले गए। जहां हालत गंभीर देख उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। अस्पताल से ही दोनों शव पीएम हेतु भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know