जौनपुर। किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करें निस्तारण- डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ सुरेश कनौजिया, डॉ0 संजीत कुमार के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।  
         
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। डीडीएम नाबार्ड लल्लन को निर्देश दिया कि विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पैम्फलेट के माध्यम से किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनपद में मिलेटस की खेती को अधिक से अधिक बढावा दिया जाए। किसानों को बताया जाए कि कम से कम एक चौथाई हिस्से में मिलेटस की खेती अवश्य करें। मिलेटस के बिक्री की भी व्यवस्था की जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है गांव में खराब हैण्ड पम्पों का सर्वे कराकर ठीक कराएं। गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर हरा चारा, टीन शेड, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अभियान चलाकर निर्विविवाद वरासत दर्ज किए जाएं। पेंशन ने लाभार्थियों का चयन कर उन्हे पेन्शन का लाभ दिलाया जाए। जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में धान के बीज का वितरण कराया जा रहा है। 20 जून तक सभी किसानों को  बीज का वितरण करा दिया जाएगा, बीज की कमी नही है। ढैचा का बीज 150 कुंतल ही उपलब्ध हो पाया है, जनपद में अभी और बीज की आवश्यता है जिसकी मांग शासन को भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया है कि उवर्रक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। डिप्टी आरएमओं नृपंजय पाठक ने बताया कि जनपद में गेंहू 2125 रुपये प्रति कुंतल से 01 अप्रैल से 15 जून तक खरीद की जाएगी। किसी भी गांव में 100 कुंतल या उससे अधिक गेंहू होगा तो शासन की तरफ से गाँव मे ही गेंहू उठान गाड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि गेंहू खरीद में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो डिप्टी आरएमओं के मो0 7065660760 पर फोन करें।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गेंहु खरीद का भुगतान बहुत आसानी से की जा रही है, 48 घटे में भुगतान खाते में कर दिया जा रहा है। पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, अधि. अभियंता विद्युत सहित अन्य किसान गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने