अयोध्या।
मेयर के चुनाव को लेकर भाजपा ने शहर के चिकित्सकों के साथ की बैठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी डॉक्टरों से मांगा सहयोग,भाजपा प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी को वोट देने की अपील, बैठक में डॉ आरएस पांडे, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ वीके गुप्ता, डा नानक सरन, डॉ मंजूषा पांडे, डॉ सईदा रिजवी, डॉ अरुण वर्मा, डा अफ़रोज़ खान, डॉ जसप्रीत सिंह व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक रहे मौजूद। सभी डॉक्टरों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मान। सिविल लाइन के एक होटल में हुई बैठक।
अयोध्या
रौनाही के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र बरई खुर्द बरेसर के बीच गोरखपुर से लखनउ जा रही हैदरगढ डिपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। दो खंडों में बटी बस। कंडक्टर समेत कई घायल। चीख पुकार सुन राहगीरों ने घटना की सूचना चौकी प्रभारी रविश कुमार को दी। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली अस्पताल भिजवाया गया। एक महिला की हालत गंभीर। जिला अस्पताल रेफर।
अयोध्या।
रुदौली सर्किल के नवीन सब्जी मंडी समिति के पास सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर। एक युवक गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंची पुलिस सीएससी रुदौली ले गई जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।युवक की पहचान मित्रसेन पुत्र औरौनी निवासी मढ़ना पोस्ट जजौरी जिला बस्ती के रूप में हुई है। वह लोहियापुल के पास एक निजी ढाबे पर नौकरी करता था।
अयोध्या।
पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मटौली गांव के निकट सफदरगंज थाना क्षेत्र के नूरगंज निवासी शिवपल्टन पुत्र बेचू को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। हाइवे चौकी पुलिस ने घायलावस्था में सीएचसी रुदौली पहुचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know