औरैया // दिबियापुर बस अड्डे की बदहाल सड़क को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पहल शुरू की है सड़क बनने तक बरसात से पहले गड्ढों में ईंटें भरवाकर वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं निर्माणाधीन बस अड्डे से होकर निकला फफूंद-दिबियापुर मार्ग केंझरी घेरा तक बदहाल है इस सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण लोगों का निकलना दूभर होता है गहरे गड्ढों में पानी भरने से और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है बरसात में और अधिक समस्या होने की आशंका जताई जा रही थी हालांकि इस मार्ग को बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कार्ययोजना बनाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष भेज दी है लेकिन तब तक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने पहल की है वैकल्पिक तौर पर अभी गड्ढों में ईंटें डलवाई जा रही है अमर उजाला ने 26 मई के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था इंदिरानगर वार्ड के सभासद राहुल दीक्षित ने भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से समस्या बताई थी समस्या को संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक इंतजाम करते हुए गड्ढे भरने शुरू किए हैं अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया कि फिलहाल ईंट डाल कर गड्ढे भरवाए जा रहे है जैसे ही बजट मिलेगा नई सड़क बनवाई जाएगी।
औरैया :- निर्माणाधीन बस अड्डे की जर्जर सड़क पर भरे जाने लगे गड्ढे।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know