हारे का सहारा द्वितीय एम्बुलेंस की हुई शुरुआत, पांच रुपये प्रति किलोमीटर के दर से मिलेगी
एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एवं उद्योगपति राजीव जैन ने पूजन अर्चन कर हारे का सहारा द्वितीय एम्बुलेंस का किया शुभारंभ
राम कुमार यादव
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शहर के स्थानीय लोटस रेस्टोरेंट में मुख्यातिथि सदस्य विधान परिषद डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी एवं पारस टी एम टी गोल्ड व कामधेनु स्टील के डायरेक्टर राजीव जैन की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन अर्चन कर हारे का सहारा द्वितीय एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई।ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि यह वाहन पारस गोल्ड टी एम टी एवं कामधेनु स्टील टी एम टी कंपनी ने दान स्वरूप ट्रस्ट को दिया हैं जिसका शुभारंभ हुआ हैं।इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के कार्यों को याद करते हुए जमकर तारीफ किया।उन्होंने कहा कि 5 रुपए किलो मीटर बहुत न्यूनतम दर हैं जिससे आम जनमानस को काफी लाभ होगा।उन्होंने डायरेक्टर राजीव जैन की तारीफ करते हुए कहा कि किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द हो अपनाए उसे इंसान कहते हैं।शुभारंभ के अवसर पर पारस गोल्ड टी एम टी के डायरेक्टर राजीव जैन ने कहा कि हमारी कंपनी ने तो सिर्फ वाहन दान किया हैं परंतु दान से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता हैं देखभाल जोकि यह ट्रस्ट करेगी जिसके लिए हमारी कंपनी ट्रस्ट का आभार प्रकट करती हैं। राजीव जैन ने कहा कि हमारी कंपनी एवं हमारा परिवार सदैव ट्रस्ट के अच्छे कार्यों में सहयोग करता रहेगा।ट्रस्ट की संरक्षिका शशि मित्तल ने मुख्यातिथि डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया ।जबकि विशिष्ठ अतिथि राजीव जैन को ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संजीव जैन ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम में अनिल गोयल को हारे का सहारा स्वर्ग रथ में प्रत्येक माह 51लीटर पेट्रोल के उनके विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कवि एवं शिक्षक संतोष सिंह ने किया।समारोह को रेड क्रॉस श्रावस्ती के चैयरमेन अरुण कुमार मिश्रा दददू, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीति श्रीवास्तव,वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशोर गुप्ता ने भी संबोधित किया।,किशन लाल मालनी ,सुमित जिंदल,मनीषा जैन ,रोली गुप्ता,आंचल श्रीवास्तव ,दीपा गुप्ता ,सुधा जायसवाल,आशीष श्रीवास्तव ,अखिलेश श्रीवास्तव ,अजय कुमार जैन,हर्षित जैन ,पियूष कुमार जैन,रवि अग्रवाल ,सौरभ जैन ,सुधा जायसवाल,सुमन लता,मुरारी श्रीवास्तव ,शिव बाबू रस्तोगी ,निधि जिंदल ,दीपक श्रीवास्तव,सुनील जायसवाल ,प्रदीप गोयल,विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या शहरवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know