नवसृजित नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न
कुल 65 परसेंट मत पड़ा
सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में बंद हो गया
संवाददाता
पयागपुर बहराइच | नवसृजित नगर पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई पड़ा | नगर पंचायत पयागपुर के 15 पोलिंग स्टेशनों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ; कहीं किसी भी पोलिंग स्टेशन पर अप्रिय वारदात की सूचना अभी तक नहीं मिली है | मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ | मतदान करने के लिए कड़ाके की धूप में लोग मतदान करने के लिए लाइन में लगकर मतदान किया | लोगों ने सुबह से ही अपने मतों का प्रयोग करना शुरू कर दिया तथा साथ ही साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया | जसोदरा पति बैजनाथ उम्र 70 वर्ष ने अपने नाती मनीष सिंह के साथ प्राथमिक विद्यालय पयागपुर में मत डालने के लिए आई ; वही दिव्यांग अतुल कुमार सिंह ने भी अपने मत का प्रयोग किया | पयागपुर नगर पंचायत में कुल मिलाकर शाम 6:00 बजे तक 65% तक मतदान हुआ | वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय पैतौरा बूथ संख्या 8 पर एजेंटों के बीच नोकझोंक भी हुई , फौरी तौर पर प्रशासन ने राहत की सांस ली | सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय और पयागपुर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मामले को शान्त कराया | चुनाव के दौरान पूरे दिन भर पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर ,उप जिला अधिकारी पयागपुर एवं हुजूरपुर थाना प्रभारी तथा पयागपुर थाना प्रभारी , विशेश्वरगंज थाना प्रभारी लगातार गश्त करके विभिन्न मतदान स्थल का जायजा लेते रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know