जौनपुर। नगर पंचायत केराकत से निर्दल ने किया कब्जा
जौनपुर। प्रदेश में नगर पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार की शाम सकुशल संपन्न करा लिया गया। प्रदेश भर पार्टी प्रत्याशी के अलावा निर्दल प्रत्याशियो का दबदबा देखने के साथ ही कही खुशी कही गम का माहौल रहा। केराकत नगर पंचायत की अगर बात करें तो नगर अध्यक्ष के लिए दस व सभासद के लिए 61 प्रत्याशियो की बंद किस्मत का पिटारा शनिवार को खुला।
मतगणना के पहले राउंड में ही निर्दल प्रत्याशी ज्योति जायसवाल ने 1080 वोट पाकर अपनी बढ़त बनाते हुए आखिरी राऊंड में रिकार्ड 2327 वोट पाकर दूसरे नंबर रहीं। सपा प्रत्याशी मीना साहू को पछाड़ कर 1006 वोट अधिक पाकर केराकत नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं अगर भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल की बात करें तो वह 450 वोट पाकर नगर अध्यक्ष की रेस में छठवें स्थान पर रहीं।जबकि दूसरे स्थान पर 1321वोट पाकर सपा प्रत्याशी मीना साहू रही,तीसरे स्थान पर सरिता गुप्ता को 1137 मत मिले,चौथे स्थान पर 757 वोट निर्दल प्रत्याशी अफसाना को मिले, जबकि मीनू सेठ 494 वोट पाकर पांचवा स्थान प्राप्त करने ने सफल रही। वहीं अगर 61 सभासदों में एस सपा प्रत्याशी कायम खान,बेकलाल सोनकर नालापार प्रथम,रविंद्र यादव नरहन द्वितीय,फिरोज खान नरहन तृतीय,राजेश साहू वार्ड नं 6,सरिता गुप्ता नरहन प्रथम, असरोज अहमद वार्ड नं 8, आत्मा बेगम मेहंदी तला वार्ड नं 4,मंजू देवी नालापार द्वितीय, ऊषा गुप्ता गोलावर्ड व मनोज यादव शेखजादा से विजयी रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know