जौनपुर। बाइक चोर गिरोह सक्रिय, दिनदहाड़े पत्रकार की मोटरसाइिकल चोरी
वसूली में लगे रहते हैं सराय पोख्ता चौकी के पुलिस कर्मी
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है,आलम यह है कि चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। रात में चोरी की घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो दिन में ही हौसलाबुलंद चोर आराम से चोरी कर निकल जा रहे हैं।
ताजा मामला लोहिया पार्क का है यहां से वरिष्ठ पत्रकार की बाइक को चोरों ने दिनदहाड़े गायब कर दिया। सवाल यह उठता है कि जब पत्रकारों के सामान सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा? ऊपर से पुलिस एफआईआर दर्ज करने की भी जहमत नहीं उठाती, उसको ये सब घटनाएं बहुत आम लगती हैं। लोहिया पार्क के बाहर से तड़के चोरी हुई बाइक। बताते हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर कालोनी में रहने वाले राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह प्रतिदिन की तरह शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय पोख्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित लोहिया पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए थे। वह अपने भतीजे अजय कुमार सिंह की बाइक पार्क के बाहर खड़ी कर अंदर गए और जब वह टहलकर बाहर आए तो देखा तो बाइक गायब थी, यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों और पार्क के कर्मचारियों से भी पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। हां यह बात जरूर पता चली कि यहां पर अक्सर बाइक चोरी होती है,बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं और वह मौका मिलते ही अपना काम कर देते हैं।
चोर-उचक्कों में नहीं है पुलिस का खौफ- हिम्मत बहादुर सिंह
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह का कहना है कि वह प्रतिदिन अपने भतीजे अजय कुमार सिंह की बाइक (UP 62 AN 2139) लेकर पत्रकारिता का काम निपटाते हैं. प्रतिदिन की तरह वह लोहिया पार्क में आए थे और यह घटना घट गई. उन्होंने कहा कि सरायपोख्ता क्षेत्र में इस तरह की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाया है। दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं से यह तो साफ हो गया कि चोर-उचक्कों को पुलिस का खौफ नहीं है, जबकि सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का अभियान शुरू किया। इन सबके इतर जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.
जौनपुर की कानून व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार- सै. हसनैन कमर
इस संबंध में राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सै. हसनैन कमर दीपू ने कहा कि हमारे साथी और जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह की बाइक चोरी होना दुख की बात है। उन्होंने जौनपुर पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की पुलिस सिर्फ फोटो खींचाने का काम कर रही है। अपराधी खुले आम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दीवानी न्यायालय में गोली चल रही है. लूट हो रही है, डकैती हो रही है। कप्तान साहब ऑपरेशन लंगड़ा में लगे हुए हैं। इससे कानून व्यवस्था नहीं सुधर रही है, बल्कि कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो रही है। गाड़ियां चोरी होना अब आम बात हो गई है क्योंकि पुलिस ज्यादा सक्रिय नहीं रहती है और एफआईआर भी दर्ज नहीं करती है। गाड़ी चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है और चाभी लगाते हैं और गाड़ी लेकर चले जाते हैं। यह इलाका सरायपोख्ता चौकी क्षेत्र में आता है, जितने भी चौकी इंचार्ज है वे जमीन के मामले, लड़ाई-झगड़े के मामले को लेकर केवल वसूली में लगे रहते हैं।एफआईआर दर्ज करने के नाम पर वसूली होती है,इस तरह की घटना को पुलिस वाले मामूली सी घटना मानते हैं, क्योंकि वो एफआईआर दर्ज करते नहीं है, इसीलिए गाड़ियां रोज चोरी हो रही हैं कोई नई बात नहीं है.
जौनपुर के पत्रकारों में रोष
वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह की बाइक चोरी होने से पत्रकारों में रोष है, जौनपुर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से बाइक चोर गिरोह पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए बाइक बरामद करने की मांग की है। फिलहाल अब देखना है कि जौनपुर पुलिस आखिर क्या कदम उठाती है? क्या बाइक बरामद हो पाती है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चलते जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know