जौनपुर। तीन वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, संगीनों के साए में हुआ विवाह
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पनिहर गांव की दलित बस्ती में रविवार की रात वाहनों के पास लेने में बाराती पक्ष एवं मनबढ़ो में कहासुनी हो गयी। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में आए मनबढ़ों ने मारपीट कर पूरी बारात में दहशत फैला दी। घर में घुस कर सामान को फेंक दिया। मनबढ़ शादी न होने पर अड़ गये। जिसके बाद पूरे गांव में तनाव हो गया।
सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर आनन फानन में विवाह करा कर, पुलिस सुरक्षा के साथ दूल्हे व बारातियों की गाड़ी आजमगढ़ बॉर्डर तक पहुंचाई। इस दौरान गांव में दहशत का माहौल बना रहा। खुशी के माहौल में मायूस रहे घराती और बाराती। गांव के सुबास राम की बेटी की शादी 21 मई को थी। देर रात बारात पंहुची तो द्वारचार लगाने की तैयारी होने लगी। बारातियों के वाहन सड़क पर ही खड़े थे। इसी दौरान गांव के कुछ मनबढ़ एक वाहन से आ गये। पास लेने पर मनबढ़ो से विवाद हो गया और मारपीट हो गयी। उस समय तो मनबढ़ वापस चले गये। कुछ देर दर्जनों की संख्या में मौके पर आ गये और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बारातियों को लाठी डंडे से पीटने लगे हुए। तीन वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कन्या पक्ष के घर में घुस कर तांडव करने करने लगे। सामानों को इधर इधर फेंक दिया और शादी न होने की बात कहकर उपद्रव करने लगे। इस दौरान कुछ बाराती बिना खाना खाए ही खेतों के रास्ते भागने लगे। सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पंहुची तबत क उपद्रवी भाग निकले। पुलिस की अभिरक्षा में शादी की रस्म पूरी हुई और पुलिस ने सभी बारातियों को आजमगढ़ बॉर्डर तक ले जाकर छोड़ा। घटना से पूरे गाँव में तनाव का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know