पत्रकार को प्रताड़ित करना तथा मारना पीटना मोतीगंज चौकी प्रभारी को महंगा पड़ा, सस्पेंड करके किए लाइन हाजिर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#बीकापुर_अयोध्या।
============= कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज क्षेत्र के एक पत्रकार को प्रताड़ित करना तथा मारना पीटना मोतीगंज चौकी प्रभारी को महंगा पड़ा। शिकायत और जांच-पड़ताल के बाद मोतीगंज पुलिस चौकी में प्रभारी रहे विवादित उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह को सस्पेंड करके पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है। इसकी पुष्टि एसपी ग्रामीण द्वारा की गई है।
मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध खनन होने का भी मामला प्रकाश में आया था। अन्य कई शिकायतें भी हुई थी। जिसके चलते पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही थी।
बताया गया कि कोतवाली वीकापुर अन्तर्गत पुलिस चौकी मोंतीगंज में पिछले महीने 29 अप्रैल को एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि को एक मामले में पुलिस चौकी बुलाकर चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने प्रताड़ित किया। और बुरी तरह मारा पीटा। और शांति भंग में चालान भी कर दिया।
पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि पुलिस चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी में सिपाहियों के द्वारा वीडियो भी बनवाया गया। इसके बाद पत्रकार को कमरे मे ले जाकर अपने दो सिपाहियों के साथ लाठी, लात घूसा, यहां तक की बूटो से मारा पीटा गया। और साजिश के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई। इसके बाद कुछ सहयोगी पत्रकारों के साथ न्याय की मांग और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना भी दिया गया। धरने को समाप्त कराते हुए एसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह ने जांच करके 15 दिन के भीतर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया यह भरोसा दिलाया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know