मई जन समस्याओं पर कुंभकरण की नींद सो रही इस डबल इंजन सरकार को झकझोर कर नींद से जगाने का काम बाराबंकी नगर पालिका परिषद की जनता इस चुनाव में सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से चुनाव जीता कर करेगी।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह के समर्थन में जैतपुर के पूर्व विधायक राम गोपाल रावत द्वारा अपने आवास श्री राम कॉलोनी में आयोजित सभा में कहीं।
पूर्व मंत्री ने इन सभाओं में उपस्थित मोहल्ले वासियों को संबोधित करते कहा समाजवादी सरकार तो जाने के बाद से शहर की सड़कें जिस तरह उबड़ खाबड़ हो गई है, यह सड़कें सरकार और नगरपालिका के विकास की कहानी खुद बयां कर रही है इन उबड़ खाबड़ सड़कों के कारण हर दिन कोई न कोई शहरवासी चोटिल हो रहा है, उसी प्रकार पूरे शहर की नालिया,नाले गंदगी से लबालब भरे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं, पार्क चौराहे शौचालय सब जर्जर हालात में पहुंचा दिए गए उनकी कोई देखरेख नहीं हुई। जरा सी बरसात में सड़के पानी में समा जाती है और शहर टापू में तब्दील हो जाता है, जिससे आम जनता को तमाम तकलीफों का सामना करते हुए इन सड़कों से गुजरना पड़ता है लेकिन कोई भी हमारी मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता वहीं अगर शहर में समाजवादी पार्टी का चेयरमैन होता तो आपको इन समस्याओं से रूबरू ना होना पड़ता, इसलिए मैं आपसे अनुरोध और प्रार्थना करने आया हूं कि आप इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा को भारी बहुमत से विजई दिलाइए आपकी सभी समस्याओं का समाधान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करेंगी यह मैं आपसे वादा करता हूं।
सभा में उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली जनता को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है लेकिन मौजूदा चेयरमैन के द्वारा जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता इसलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि इस बार साइकिल वाले खाने पर मोहर लगाकर सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा को जीता कर नगर की विकास की नींव रखने का काम करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,राष्ट्रीय प्रवक्ता सिराजुद्दीन किदवई, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, तारिक किदवई, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, राजेंद्र वर्मा पप्पू, हसमत अली गुड्डू आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know