जौनपुर। डीएम ने शिक्षण व्यवस्था का लिया जायजा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय मतापुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगर भड्सरा, इंग्लिश मीडियम पी.एस. चकताली व पी.एस. भुवालपट्टी का औचक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया।  
        
प्राथमिक विद्यालय मातापुर निरीक्षण के दौरान कक्षा 02 के छात्र अध्यांश उपाध्याय एवं जयसूर्या पटेल से हिंदी का उच्चारण कराया और उनका उत्साहवर्धन किया। प्राथमिक विद्यालय रामनगर भड्सरा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से किताब पढ़वाई और पाया कि विद्यालय में शौचालय अच्छी दशा में है, पेयजल की उचित व्यवस्था है विद्यालय में समरसेबल लगाया गया है। पीएस भुवालपट्टी निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों के उपस्थिति की जानकारी ली और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि प्रेयर मीटिंग के दौरान बच्चों के नाखून, यूनिफॉर्म चेक किए जाएं। बच्चों को बेसिक चीजें बताई जाए जैसे कि नियमित रूप से नाखून काटना, बालों में कंघी करना, हाथ साफ करना, प्रतिदिन स्नान करके ही स्कूल आना। इंग्लिश मीडियम पी.एस. चकताली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कक्षा 02 की सृष्टि यादव ने हिंदी एवं इंग्लिश का उच्चारण और कक्षा 05 के आयुषी यादव, प्रिंश एवं खुशी यादव ने संस्कृत में कविता सुनाई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा सभी अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जाए। उन्हें अपने बच्चों की तरह संस्कार एवं शिक्षा दी जाए। मौके पर एमडीएम के जिला समन्वयक अरुण कुमार मौर्य, प्राथमिक विद्यालय मतापुर में सहायक अध्यापिका संगीता पांडेय, शिक्षामित्र भावना यादव, प्राथमिक विद्यालय भड्सरा में सहायक अध्यापक सुमन मौर्य, आरती सिंह, इंदुमती सिंह, मनोरमा इंग्लिश मीडियम पीएस चकताली में रोली अस्थाना, पूनम राव, डॉक्टर उषा सिंह, रंजना तिवारी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने