हैंडपंप खराब, पानी के लिए आम जन बेहाल
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत पयागपुर क्षेत्र में पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर लगे सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप कई माह से खराब खड़े हैं। उनका कोई पुरुषाहाल नहीं,
केस नंबर 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के परिसर में लगा जल निगम का नल पिछले 2 महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिससे यहां आने वाले तीमारदारों को पानी के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, कई बार सीएचसी के कर्मचारियों ने जिम्मेदार कर्मचारियों को इसकी सूचना दे चुके हैं। परंतु खराब इंडिया मार्का हैंड पंप को ठीक नहीं कराया गया। केस नंबर दो, दूसरा मामला दुखहरण नाथ मंदिर भूपगंज बाजार में जल निगम का नल लगा हुआ है, वह भी कई माह से खराब है। जिससे आसपास के लगभग 25 से 30 की संख्या में रहने वाले लोगो को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।
केस नंबर तीन, बारी पुरवा रास्ते पर लगा जल निगम का नल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है, आसपास के रहने वाले लोग जल निगम के नल खराब होने से पानी पीने के लिए तरस रहे हैं।
इस प्रकार केस नंबर 4, खंड विकास कार्यालय पयागपुर के सामने लगा हुआ इंडिया मार्का हैंड पंप वर्षों से खराब खड़ा है, लेकिन नगर पंचायत विभाग खराब हैंडपंपों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। जिससे इस भीषण गर्मी ने पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत में जब नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन विपिन श्रीवास्तव से बात किया तो उन्होंने बताया कि बहुत शीघ्र ही खराब पड़े जल निगम के नल सही करवा दिए जाएंगे, तथा उच्च गुणवत्ता का पानी सभी लोगों को पीने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know