मथुरा| वृंदावन में हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पंडित जुगल किशोर शुक्ला द्वारा पहले हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड के प्रकाशित दिवस को याद करते हुए कनक धारा आश्रम गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट "उपज " की बैठक की गई जिसमें जनपद इकाई मथुरा के जिलाध्यक्ष अतुल जिंदल ने पत्रकारों को सम्मानित किया और कहा कि पत्रकार ही लोकतंत्र की संजीवनी है इसलिए पत्रकार हमेशा सम्मान का पात्र है| लोकतंत्र में जनता की आवाज पत्रकारिता है जो एक दर्पण का काम करती है| उपज पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएगा आज के दौर में निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत है| पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए ठोस कानून बनने की अवश्यकता है |और वरिष्ठ पत्रकारों के लिए आज के दौर पेंशन की आवश्यकता है जिस पर सरकार को ध्यान देने की सख्त जरूरत है| लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलम के पुजारियों को राष्ट्र हित के साथ सकारात्मक लेखनी का प्रयोग भी करना चाहिए
पत्रकारिता दिवस के मौके पर उपज के जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर विष्णु पहलवान
जिला उपाध्यक्ष चेतन राघव ,जिला मंत्री धीरज पचौरी, पत्रकार दीपक चतुर्वेदी,महेश वर्मा,गणेश कुमार , गिरधर गोपाल वर्मा ,रवि पांडेय, गोपाल अग्रवाल और अधिवक्ता रामकिशन चौधरी और जितेंद्र शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा इस दौरान गणमान्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे| मंच का संचालन रोहित दाधीच ने किया|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know