उतरौला(बलरामपुर) ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए आई टी आई मोहम्मद नगर ग्रिन्ट विकास खण्ड में वर्तमान शैक्षिक सत्र में शैक्षिण कार्य शुरू हो जाएगा।‌ इसकी जानकारी नोडल अधिकारी व आईटीआई विशुनपुर टनटनवा के प्रधानाचार्य गोविंद राम ने दी। इस विघालय में 12 टेड में प्रशिक्षण के लिए लगभग साढ़े चार सौ छात्रों के प्रवेश के लिए उनसे आन लाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।
विकास खण्ड उतरौला के ग्राम मोहम्मद नगर ग्रिन्ट में शासन ने ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित करने के लिए 2013 में आईटीआई भवन का निर्माण राज्यांश योजना में सात करोड़ बारह लाख रुपए स्वीकृत किए थे। उसके बाद कार्यदाई संस्था ने भवन का निर्माण पूरा कर दिया। भवन निर्माण पूरा होने के बाद कार्यालय व छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर आदि विद्यालय में आ गए हैं। इस विद्यालय में फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, बेन्डर, टर्नर, रेफ्रिजरेटर मरम्मत, कम्प्यूटर आपरेटर, फैशन डिजाइनर,पलम्बर,पेन्टर, ड्राफ्ट मैंन समेत 12 टेडो में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस के प्रशिक्षण के लिए शासन ने 31अध्यापकों की तैनाती कर दी है।यहां पर 51 पद सृजित है। छात्रों का प्रवेश नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल टेडिग भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चयनित किया जाएगा।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने