युवाओं की ताकत का अंदाजा नहीं है मौजूदा सरकार को इस नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट और समर्थन दे कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही मौजूदा सरकार को करारा जवाब देने को तैयार बैठी है उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह को अपने मोहल्ला विजय नगर मे दुर्गेश चतुर्वेदी एवं दयानंद नगर मोहम्मद रकीब उर्फ फूल के द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के समर्थन में आयोजित सभाओं में व्यक्त किए।
राष्ट्रीय सचिव ने उपस्थित मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा मौजूदा सरकार विकास का सिर्फ दिखावा करती है लेकिन विकास के नाम पर जमीन पर कुछ नहीं करती अगर कहीं भी कुछ विकास किया होता तो हमारे नगर का यह हाल न होता आज जिस दयनीय हालत में हमारे नगर की सड़कें नालियां पार्क शौचालय सब इस्तेमाल के लायक नहीं बचे अगर आज नगर पालिका में हमारी पार्टी का चेयरमैन होता तो जनसामान्य की मूलभूत जरूरतों का ये हाल न होता। इसलिए इस चुनाव में आप सब एकजुट होकर सपा प्रत्याशी को वोट देकर नगर की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम कीजिए।
-----------------------
समाजवादी पार्टी नगर निकाय के चुनाव में पूरी तैयारी और दमखम के साथ मैदान में उतरी है पूरे जनपद में पार्टी के प्रत्याशी बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं।
उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने आज नगर पंचायत फतेहपुर में सपा के अधिकृत प्रत्याशी इरशाद अहमद कमर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आप सब इस चुनाव की गंभीरता को समझते हुए अबकी बार समाजवादी पार्टी की पूरी ताकत से मदद करिए क्योंकि जब भी हमारी सरकार होती है अब तब गांव, शहर, नगर पंचायत का एक सा विकास होता, लेकिन इस मौजूदा सरकार में विकास नहीं भेदभाव होता है इसलिए आप सब लोग इस बार समाजवादी पार्टी को वोट और समर्थन करके अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने के लिए साइकिल वाले खाने पर मोहर लगाएं और अपने नगर का विकास सुनिश्चित करें।
-----------------------
नगर को सुसज्जित करने का काम आज की युवा पीढ़ी को आगे आकर उठाना होगा उक्त बातें आज समाजवादी पार्टी से बाराबंकी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा ने आज कैलाश आश्रम मंदिर पहुंचकर भगवान श्री चंद्रेश्वर महादेव जी के दर्शन के उपरांत पूर्व एमएलसी श्रीमती कांति सिंह साथ कैलाश आश्रम एवं बड़ेल वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के उपरांत छाया चौराहा, इंदिरा मार्केट,पालिका बाजार, मुगल दरबार मार्केट, नेबलेट तिराहा होते हुए लैया मंडी धनोखर चौराहे तक अपने जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों नौजवानों से समर्थन की अपील करते हुए कहीं। सपा प्रत्याशी ने उपस्थित जनों से कहां नगर के सुनहरे भविष्य के लिए महिलाओं नौजवानों को दो कदम आगे बढ़कर नगर को विकसित करने के लिए हम सबको मिलकर विकास का बीड़ा उठाना होगा। तभी हम आपके सपनों का शहर बनाने की आधारशिला रख पाएंगे, इसके लिए आप सबको इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट और समर्थन देकर जिताना होगा, क्योंकि यहां चुनाव सिर्फ नगर के विकास तक सीमित नहीं है यह चुनाव नौजवानों महिलाओं बच्चों के भविष्य से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि वर्तमान में जब सोच समझकर कोई निर्णय लिया जाता है तो वह निर्णय भविष्य में हमारे अपनों को मजबूत और शक्तिशाली बनाने में कारगर सिद्ध होता है आज जितनी सूझबूझ से काम लेते हुए भविष्य की रूपरेखा का निर्माण करेंगे,आगे वही निर्माण हमारे बच्चों को सुंदर भविष्य और सुरक्षा प्रदान करेगा, इसलिए इस चुनाव में आप सब खुले मन से मेरा साथ देकर समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करें मैं आपके विश्वास पर शत प्रतिशत खरे उतरते हुए नगर को उसी तरह सजाने संवारने का काम करूंगी जैसे मैं अपने घर को सजाने का काम करती आई हूं।
----------------------
जनसंपर्क की इसी कड़ी में पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने सपा प्रत्याशी शीला सिंह के समर्थन में बनवा फतहाबाद बड़ेल एवं गांधीनगर आदि वार्डों में नुक्कड़ सभाएं करके श्रीमती शीला सिंह वर्मा को जिताने की अपील की।
-----------------------
आज जनसंपर्क के इसी क्रम में सपा प्रत्याशी के पति पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने आज अपने लक्ष्मणपुरी आवास से जनसंपर्क शुरू करते हुए दशहरा बाग नाका सतरिख चौराहे तक हर दुकानदार और व्यापारी से मिलकर सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा को वोट देकर जिताने की अपील की उसके पश्चात मयूर विहार कॉलोनी मे प्रभाकर सिंह, मोहित गुप्ता, अजय गुप्ता, गोविंद सिंह द्वारा सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित बैठक में मत और समर्थन की अपील की।
आज जनसंपर्क एवं बैठकों में मुख्य रूप से पूर्व स्नातक एमएलसी श्रीमती कांति सिंह, अजय वर्मा बबलू,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, संतोष जायसवाल, दीपक गुप्ता, सूरज यादव गामा, कामता प्रसाद यादव, रिजवान संजय, सुफियान,पवन कनौजिया,दीपक सैनी, मुकेश यादव,वीरू वर्मा, अरविंद भदौरिया,श्याम जयसवाल, दुर्गेश वर्मा, राहुल यादव, सोनू शुक्ला,आजम जैदी, जयशंकर वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know