जौनपुर। आनेजाने वालों के लिए खतरा बना जर्जर रेलिंग
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर मार्ग जो औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया को जोड़ता है उसी के पास स्थित पुल पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बनाया गया रेलिंग जर्जर होने के कारण आनेजाने वालों के लिए खतरा बन हुआ है।
बताते चलें कि इस पुल से होकर रातों दिन प्रयागराज, जौनपुर व गोरखपुर आदि जैसे शहरों के लिए रोडवेज व प्राइवेट वाहनों का आनाजाना लाग रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों का 24 घंटा आनाजाना लगा रहता है। इसी पुल से होकर छोट से लेकर बड़े माल वाहनों का माल लादकर आनाजाना लगा रहता है। स्कूली नन्ने मुन्ने बच्चे भी स्कूल जाने के लिए इसी पुल से गुजरते हैं जो रेलिंग पर बैठ कर नहर में झांकते रहते हैं। रेलिंग टूटाफूटा होने के कारण बच्चों के लिए और खतरा बन गया है। रेलिंग जर्जर अवस्था मे पंहुचने के कारण पुल से होकर जाने वाली वाहनों व लोगों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। उसके मरम्मत कराने के लिए कई बार उद्यमियों व विभिन्न संगठन के नेताओं ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया। किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। लगता है की संबंधित अधिकारियों को किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। चंचल कुमार गुप्त,अतुल मोदनवाल, तुलसी राम सेठ,अनिल विश्वकर्मा, संतोष कुमार तिवारी, राजीव शुक्ला, मनीष केसरी, राम सूरत पटेल,श्याम लाल मौर्य आदि ने जिला प्रशासन से पुल पर बना रेलिंग की मरम्मत कराने के लिए मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know