औरैया // बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुकला में एक किसान घर पर खाना बनाते समय आग लग गई घर के लोग जब तक आग पर काबू पाते, इससे पहले पांच हजार की नकदी समेत कीमती सामान जल कर राख हो गया सूचना पर पहुंचे स्थानीय लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयारी की है रुरुकला निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र रामस्नेही ने बताया कि रात नौ बजे घर पर खाना बनाया जा रहा था इसी बीच अचानक से बिजली चली गई अंधेरा होने के कारण महिलाएं कुछ समझ नहीं सकी और रसोई में आग लग गई देखते ही देखते आग बगल के कमरे में जा पहुंची घर से आग की लपटें उठती देख महिलाएं और परिवार को लोग बाहर आ गए पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर बुझ नहींं स्की इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर कर्मियों के पहुंचने से पहले लोगों ने पड़ोस के समरसेबिल चालू कर आग बुझाई सत्यपाल ने बताया आग से घर में रखी पांच हजार की नकदी, अनाज, बर्तन, कपड़े व कीमती सामान समेत चार लाख का नुकसान हुआ है आग लगने की जानकारी पर पहुंची लेखपाल प्रतिभा लक्ष्मी जादौन ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर मदद दिलाई जाएगी।
औरैया :- खाना बनाते समय आग लगने से गृहस्थी जलकर राख।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know