जौनपुर। पालिकाध्यक्ष समेत सभासदों ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ
कपिलमुनि ने दूसरी बार लिया मुंगराबादशाहपुर नगर पालिकाध्यक्ष पद की शपथ
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के मध्य में स्थित श्रीमहाकाली जी मन्दिर शक्तिपीठ के आँचल में मुंगराबादशाहपुर नगर की नवगठित सरकार के मुखिया नगर के विकास पुरूष कहे जाने वाले पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने अपने सभी 25 सभासदों के साथ शनिवार की शाम एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मन्त्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमने नगर निकाय चुनावों के दौरान आपके बीच में आकर भाजपा प्रत्याशी कपिलमुनि के लिए आपसे अपना अमूल्य वोट देकर कमल खिलाएंगे तो हम इस नगर पालिका परिषद को जिले की आर्दश नगर पालिका परिषद के रूप में विकसित करेंगे। आपने अपना वादा पूरा किया अब हमारी बारी है। हम मुंगराबादशाहपुर की जनता जनार्दन को आश्वासन देते हैं कि नियमित बजट के अलावा कपिलमुनि जी जो भी प्रस्ताव लेकर आएंगे उसे मैं व्यक्तिगत रूप से नगर विकास मन्त्री से मिलकर उसका बजट दिलवाने का काम करूंगा। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर नगर की जनता जनार्दन ने जिस आशा और विश्वास के साथ तमाम दबाव, प्रलोभनों को दरकिनार करते हुए हमारे ऊपर अपना विश्वास जताया है और हमें अपना कीमती वोट देकर हमें अपना प्रतिनिधि बनाया है। हम आज इस पावन अवसर पर आपको विश्वास दिलाते हैं कि अपने जीवन पर्यन्त आपके एक-एक वोट का कर्ज आपके नगर का विकास करके उतारने का कार्य करूँगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू भैया, मछलीशहर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चैयरमैन संजय जायसवाल, विश्व हिन्दू परिषद के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जी, भाजपा नेता अर्चना शुक्ला, दीपक शुक्ल एडवोकेट, नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अमित शुक्ल, विश्वनाथ गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। समारोह का कुशल संचालन तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know