प्रदेश सरकार करे कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन : दिनेश खरे
कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय ने की निकाय चुनाव में कायस्थ प्रत्याशी को जितने की अपील
लखनऊ. कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय की एक बैठक आज गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे बड़ी संख्या में नहीं केवल संघ के प्रतिनिधि बल्कि समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहें. इस बैठक में न्यास के सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग रखी। प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश में कायस्थ समाज बुद्धिजीवी होने के बावजूद हाशिये पर जा रहा है। इस समाज के युवक न तो व्यवसाय कर पा रहे हैं न ही नौकरियों ने उन्हें उचित हिस्सेदारी मिल पा रही है। ऐसे में सरकार से अपील है कि कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन कर हर जिले में एक कार्यालय स्थापित कर सरकारी की सभी योजनाओं से कायस्थ समाज को आच्छादित कर उनको लाभ दिया जा सके।
न्यास के अध्यक्ष दिनेश खरे ने बताया कि सरकार वैसे भी बेटियों के विवाह, स्वरोजगार, स्वास्थ्य आदि की योजनाएं चला रही है उन्हीं योजनाओं से कायस्थ समाज के बेरोजगार युवकों, गरीब अविवाहित बच्चियों के विवाह व वृद्धजनों के स्वास्थ्य की योजनाओं से कायस्थ समाज को लाभान्वित कराना उद्देश्य होगा। श्री खरे ने बताया कि बैठक का उद्देश्य निकाय चुनाव में कायस्थ समाज की भूमिका को लेकर विमर्श किया गया. तक़रीबन दो घंटे चली बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 4 मई और 11 मई को होने वाले दोनों चरणों के निकाय चुनाव में कायस्थ समाज सभी कायस्थ प्रत्याशियों का पूर्ण रूप से समर्थन और वोट करेगा चाहें वो किसी दल का हो या निर्दलीय जबकि जहा कायस्थ प्रत्याशी नहीं है वहा समाज अपने विवेक से पढ़े लिखें प्रत्याशी को वोट करें. इस मौके पर बड़ी संख्या में कायस्थ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने