जौनपुर। हादसे में बाइक सवार एक की मौत,दूसरा गंभीर
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र में मध्य रात्रि बाइक व महेन्द्रा कार के के बीच हुए हाइसे में बाइक सवार की मौके मौत हो गई, वाइक पर पीछे बैठा दूसरे व्यक्ति की हालत चिन्ताजनक है जिसका इलाज जिला मुख्यालय के अस्पताल में हो रहा है।
राजाबाजार सरायपरशुराम निवासी दीपू माली उम्र तकरीबन 30 वर्ष जो वर्षो से शादी विवाह जैसे शुभ अवसरो पर जयमाल मंडप स्टेज दुल्हा दुल्हन की गाडी सजाने का काम करता है। शादी के शुभ अवसर पर रविवार को दीपू माली पुत्र कृष्णप्रसाद माली अपने अन्य साथियो के साथ प्रतापगढ के चिलावा गांव मे एक वैवाहिक कार्यक्रम मे मंडप व जयमाल सजाकर वाइक से साथी को पीछे बैठाकर रात्रि 11बजे के करीब घर राजाबाजार वापस आ रहा था कि घर के नजदीक करीब दो किमी पहले ही आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदई शाहपुर में पीछे से तेज रफ्तार मे आ रही कत्थे रंग की महेन्दा कार ने बाइक को टक्कर मारते बिजली के खम्भे को तोडती नीम के पेड से टकरा गई। चालक बाल बाल बचते रात में भाग निकला, वहीं बाइक सवार दीपू माली की मौके पर मौत हो गई, दूसरा व्यक्ति सोनू पुत्र मुहरम निवासी सरायपरशुराम राजाबाजार की रीढ की हड्डी व हाथ पैर टूट गया, जिसकी हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है। पुलिस द्वारा रात मे कोई कार्यवाही न होने से क्षुुब्ध परिजन सुबह दीपू माली का शव राजाबाजार इन्दिरा चैराहा पर रख कर सडक जाम करने लगे, तभी राजाबाजार चौकी पुलिस द्वारा समझाया गया कि घटना स्थल आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है, इस प्रकरण का एफआईआर वहीं थाना से होगा। राजाबाजार निवासी दीपू माली 30 की बीती रविवार रात एक्सीडेंट मे मौत हो जाने से पत्नी रीता पुष्कर व माता लक्ष्मी देवी का रो रोकर बुरा हाल था, पत्नी रोतो रोते बेहोश हो जा रही थी। मां लक्ष्मी अपने बुढापे के सहारे पर रोरो के बेसुध थी, पत्नी का रहरह कर होश आने पर वह अपनी दोनों नन्ही मुन्नी बच्ची को पकडकर दहाडे मार गिर जा रही थी कि अब इन दोनों ब्च्चियो की देखभाल कौन करेगा। किसे पापा कहकर नन्ही मुन्नी बच्ची बुलायेगी, किससे अपनी किताब मंगवाएगी। परिजन शव को टैक्टर टाली पर लाद सडक पर लाश रख प्रदर्शन करनेे हेतु जब घटना स्थल उदईशाहपुर ले गए, तो वहां पहले से खडी आसपुर देवसरा थाना पुलिस ने सडक पर शव को सडक पर उतरने ही नही दिया। परिजन अनिल कुमार का आरोप है कि पुलिस टैक्टर के समीप खडी भीड पर लाठी भाजते शव अपने कब्जे मे लेकर थाने पर ले गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know