बलरामपुर///इस बार 2014के लोकसभा चुनाव की तर्ज पर तमाम भाजपा के सभासद केवल कमल वाला सिंबल पाकर ही नगर निकाय के सदस्य बन गए । भले वो मौका पाकर पार्टी के साथ दागेबाजी करते रहे हों।
नगर निकाय में योगी के कार्यशैली के कारण इस बार भाजपा की ऐसी लहर रही जिसमे एकतरफा जीत मिली नगर निकाय के अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक को कमल ने दलदल से निकाल लिया ।
बताते चलें की इस बार जनपद बलरामपुर के पांच निकायों में बिलकुल हारा हुआ माने जा रहे लगभग एक दर्जन सभासद प्रत्याशी विजई हुए और जीत का प्रमाणपत्र लेकर भगवा की जयजायकार करते नजर आए।
लेकिन इस भाजपा की आंधी में कुछ वार्ड ऐसे भी रहे जहां भाजपा के कमल की आंधी नेताओं के व्यक्तिगत व्यवहार और जनता के बीच गहरी पैठ के कारण कुछ नही कर सकी और इन वार्डो में कमल मुरझाया नजर आया।
बात बलरामपुर सदर के भगवतीगंज ( द) वार्ड नंबर एक की करते हैं यहां एक सभासद हैं संजय मिश्र जी जिनके जलवे की बात जनता के वोट से लगातार सातवीं बार सभासद के रूप में चुनकर कायम है।
संजय मिश्रा को लगातार सातवीं बार सभासद के रूप में इस वार्ड से सफलता मिली है ।हालाकि यह वार्ड इस बार महिला सीट होने के नाते संजय जी खुद नही लड़ रहे थे अपनी भाभी सत्यवती को चुनाव में उतारा था। यहां के मतदाताओं ने संजय मिश्रा पर फिर से भरोसा जताते हुए संजय मिश्रा की भाभी सत्यवती (निर्दलीय)को तगड़े मतों से विजय दिलाते हुए सभासद बनाया है।
संजय ने कहा है की मैं वादे नही करता यह हमारे प्रिय मतदाता जानते हैं बस काम पर विस्वास है।
बताते चलें कि पूरे बलरामपुर जनपद में संजय मिश्र सभासद ऐसे सभासद के रूप में जाने जाते हैं जिनका जनाधार लगातार 35साल बीतने के बाद भी घटने का नाम ही नही ले रहा ।
अब इसे क्या मना जाय ? इसे जनता से बेहतर कोई नहीं जानता लेकिन परिणाम देखकर हर कोई इस चमत्कारी नेता की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता।
चुनाव से पहले जब संजय मिश्रा से हिंदी संवाद न्यूज की टीम ने चुनावी चर्चा किया था तो कई सवाल किए थे ।
उसमे एक सवाल ये भी था कि आप लगातार 6बार से सभासद जीत रहे हैं अब वार्ड मेंबरी छोड़कर चेयरमैन के लिए आगे क्यू नही आते?
तो इस सवाल पर उन्होंने कहा था की जनता के बीच में मेरा विस्वास, प्रेम और अपनत्व ही सबसे बड़ी पूंजी है ।देखिए यदि जनता का आदेश होगा और सही समय आएगा तो वहां भी हाथ आजमाया जाएगा और इसे सिद्ध भी किया जाएगा कि जनता किसी नेता को लगातार क्यू पसंद करती है ? लगातार इसे बताने की कोई जरूरत नहीं कि आप क्यू जीत रहे हैं ।
परिणाम देखिएगा या आमजनता के बीच के अभी के प्रतिक्रिया से भी पता चलेगा जनता कितना स्नेह दे रही है।
वास्तव में संजय मिश्रा के शब्दों में काफी सच्चाई दिखी और इस चुनाव में भी वो जीते और सातवी बार भगवतीगंज (द) से अपने जनता का विस्वास जीतकर नगर की संसद में जा रहे हैं ।
संजय मिश्रा नेता का कहना है की बस जनता का विस्वास ऐसे ही बना रहे मेरा प्रयास होगा । मैं जनता के हर वोट का हिसाब दे सकूं ऐसा मेरा प्रयास रहता है। और उन्हें ये भी लगे की मैने अपना वोट खराब नही किया है।
बस यही राजनीति का लक्ष्य भी है जनता के सुख दुख में खड़े रहना उसके लिए तत्पर रहना यही मुख्य लक्ष्य होता है बाकी जनता जनार्दन को मेरा पुनः धन्यवाद है।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know