*महसी क्षेत्र में बाढ़ व कटान रोधी कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण*

बहराइच 16 मई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वर्षा ऋतु से पूर्व संभावित बाढ़ एवं कटान से सुरक्षा के दृष्टिगत महसी क्षेत्र के ग्राम पचदेवरी में रू. 279.63 लाख की लागत से 800 मीटर जियो बैग पारक्यूपाइन कटान रोधी कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने बताया कि कटान रोधी कार्य से जहां एक ओर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की 7830 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि की कटान सुरक्षा होगी वहीं पर चिरईपुरवा, मैकूपुरवा व मंगलपुरवा जैसे ग्रामों की लगभग 16 हज़ार की जनसंख्या भी लाभान्वित होगी। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गई। डीएम ने निर्देश दिया कि कराए गए कटान रोधी कार्यों की रैण्डमली जांच भी करा ली जाए। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ खण्ड के अभियन्ताओं तथा तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि पूरे तटबन्ध की सतर्क निगरानी की जाय और तटबन्ध के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का चिन्हॉकन कर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाएं। अभियन्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि तटबन्धों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपेक्षित सामग्री का प्रबन्ध ऐसे स्थानों पर कराया जाय ताकि किसी भी आपात स्थिति में उसको गन्तव्य तक पहुॅचाये जाने में कोई समस्या न आये। तहसील प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि हर स्थिति के लिए ऐसी प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाय कि बाढ़ के दौरान जन व धन की हानि न होने पाये और सभी पीड़ित व्यक्तियों तक त्वरित राहत पहुॅचायी जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद बच्चों को टाफी व बिस्किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने