जौनपुर। निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला में कॉपी किताब का वितरण

कॉपी किताब व जनरल नॉलेज की किताबें पाकर बच्चों के खिले चेहरे
नगर सह कार्यवाह दीपक जी ने 30 बच्चों में किया वितरण
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में मंगलवार को मोहल्ला गुड़ाहाई में माँ काली चौरामाता मंदिर पर चल रहे निःशुल्क पाठशाला के बच्चों में कॉपी किताब का वितरण किया गया। जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 
बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई में स्थित मां काली चौरामाता मंदिर परिसर में युवाओं के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे निःशुल्क गुरुकुलम पाठशाला में नगर सह कार्यवाह दीपक जी के द्वारा 30 बच्चों में कॉपी किताब,पेन पेंसिल, रबड़,बालपोथी व जनरल नॉलेज की किताबों का वितरण किया गया। शिक्षा से संबंधित सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने दीपक जी का तालियां बजाकर आभार व्यक्त किया। 

दीपक जी ने कहा कि पहली बार युवाओं के नेतृत्व में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य आरंभ किया है वह सराहनीय है और बच्चों से उन्होंने कहा कि आप सब मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें। वहीं युवाओं ने दीपक जी का बच्चों से बारी बारी से परिचय कराया और उनको अपने उद्देश्य से अवगत करवाया। युवाओं ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के घटते स्तर, गुडवत्ता विहीन शिक्षा व बच्चों का शिक्षा से वंचित होना आदि कई प्रमुख मुद्दे हैं जिनको लेकर हम सबने मिलकर निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला का शुभारंभ किया और बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को उनके अभिभावकों से अपने उद्देश्य से अवगत करवाया जाएगा और पाठशाला से जोड़ा जाएगा। 

शिक्षा की गुणवत्ता पर खरा उतरने के लिए निरंतर अभिभावकों और स्कूल से संपर्क करते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थी प्रमुख शिवम दुबे, सूरज विश्वकर्मा,रितेश सिंह,दिव्यांश त्रिपाठी, रामकृष्णा साहू,आनंद गुप्ता, सचिन जी,दीपक जी, यश उमरवैश्य, सत्यम मोदनवाल,हर्षित साहू,प्रियांशु गुप्ता सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने