जौनपुर। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता त्रस्त
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सोमवार को भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती से नगरवासी बिलबिला उठे, कस्बे में 1 घंटे लाइट मिलती है तो 3 घंटे का फाल्ट आ जाता है। ऐसे में लाइनमैन भी काम करते करते हो जाते हैं भीषण गर्मी में बेबस। नगर वासियों का कहना है कि क्या कभी मुंगरा का लाइट की समस्या का हो पाएगा?निराकरण या नहीं कहने को तो एक से एक बढ़कर नेताओं को राजनीतिक बुलंदियों तक पहुंचाया है। लेकिन मुंगरा बादशाहपुर की जनता ने फिर भी उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। वहीं नगर में आए दिनों बैंक रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल रविंद्र गली,मछली शहर रोड,रुचि पैथालोजी के पास,तुलसी हॉस्पिटल के पास बारी बारी से प्रतिदिन फाल्ट आता है। जिसके लिए बार बार टाउन फीडर को शट डाउन पे लिया जाता है। फाल्ट आने के कारण नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मुहल्लों में सुबह से ही बिजली गुल रही। भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीखी धूप व उमस के कारण जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर गया। मौसम के मिजाज में अचानक परिवर्तन एवं बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know