उतरौला(बलरामपुर) दो दिनों से लगातार आंधी पानी व तेज हवा के झोकों के चलते ग्रामीण इलाकों की बिजली चौबीस घंटे से गुल है। कारण पुराने जर्जर तारों के माध्यम से हो रही विद्युत आपूर्ति माना जा रहा है।आंधी पानी के कारण लगे कई पोल व जर्जर तार धराशायी हो चुके हैं ।ग्रामीण इलाकों के चमरूपुर फीडर,श्रीदत्तगंज,महुवा बाजार की सप्लाई हेतु लगे खंभे व तार पांच दशक पुराना बताया जा रहा है।जिसके चलते तार काफी जर्जर हो चुके हैं जो तेज हवा में तार अक्सर टूटकर गिर जाते हैं।जिसे ठीक होने तक ग्रामीण इलाकों के बाशिंदे बिजली से महरूम रहते हैं।
हालाकि इन पुराने जर्जर तारों को बदलने के लिए समाजसेवी आदिल हुसैन व लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी काफी अरसे से मांग करते आ रहे हैं पर समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know