मुख्यमंत्री ने वाराणसी तथा गोरखपुर में प्रस्तावित एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की

प्रशासनिक कार्यों में सुगमता एवं आमजन की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर पर संचालित सचिवालय की तर्ज पर मण्डल मुख्यालयों पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास किया जाना व्यावहारिक होगा : मुख्यमंत्री

एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता, विभिन्न कार्यालयों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा

प्रारम्भिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मण्डल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय लिया गया, इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए

वाराणसी और गोरखपुर में एकीकृत मण्डलीय कार्यालयों का निर्माण क्रमशः वाराणसी विकास प्राधिकरण और गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाए

दोनों सम्बन्धित विकास प्राधिकरण यथाशीघ्र अपना प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, ताकि निर्माण कार्य समय से प्रारम्भ हो सके


लखनऊ : 18 मई, 2023


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी तथा गोरखपुर में प्रस्तावित एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में सुगमता एवं आमजन की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर पर संचालित सचिवालय की तर्ज पर मण्डल मुख्यालयों पर एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास किया जाना व्यावहारिक होगा। प्रारम्भिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मण्डल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए।
एकीकृत मण्डलीय कार्यालय के माध्यम से आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे। मण्डल स्तरीय अधिकारियों का यह एकीकृत कार्यालय ऑडिटोरियम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, पार्किंग, पेपरलेस वर्किंग आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो। इसके बनने से जनता को काफी सुविधाएं होंगी। अपने कार्य के लिए उन्हें अलग-अलग दफ्तर आने-जाने की असुविधा नहीं होगी। विभिन्न कार्यालयों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर में एकीकृत मण्डलीय कार्यालयों का निर्माण क्रमशः वाराणसी विकास प्राधिकरण और गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाए। परियोजना की लागत सम्बन्धित विकास प्राधिकरणों द्वारा ही वहन की जाए। एकीकृत भवन के संचालित होने के उपरान्त, जो सरकारी कार्यालय यहां शिफ्ट होंगे, उनके पूर्ववर्ती कार्यालय के परिसर की भूमि व भवन का प्रयोग प्राधिकरण ही करे। परियोजना के लिए शासन स्तर से भी आंशिक वित्तीय सहयोग दिया जाएगा।
एकीकृत मण्डलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता में है। दोनों सम्बन्धित विकास प्राधिकरण यथाशीघ्र अपना प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, ताकि निर्माण कार्य समय से प्रारम्भ हो सके। इसके स्वरूप का निर्धारण करते समय शहर के आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखें।

--------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने