जौनपुर। फाइनेंस कंपनी के चार कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
जौनपुर। महिलाओं को कर्ज देकर उनकी आर्थिक सहायता करने वाली फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करके तीस लाख रुपये गबन करने का केस दर्ज किया।
शाखा प्रबंधक ने डीआईजी वाराणसी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। शाहगंज में संचालित भारत फाइनेंस डनक्लूजन लिमिटेड कम्पनी के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सोनकर पुत्र श्यामजी निवासी सुआपुर चोचकपुर जनपद गाजीपुर ने पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी को तहरीर देकर बताया कि उनकी शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात प्रदीप कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी कटियारी थाना पिपरिस जनपद भदोही, शिवम गौड़ पुत्र संतोष कुमार निवासी दुरासी जनपद भदोही, अमित कुमार पुत्र अमरनाथ यादव निवासी सिकंदरपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर व वाराणसी निवासी कृष्ण कुमार ने बैंक शाखा की कई महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम से लोन ले लिया। पैसा वसूली न होने की जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया। पूरी जांच में चारों फील्ड ऑफिसरों के द्वारा कुल 30 लाख 54 हजार 313 रुपये की धोखाधड़ी की गई। शाखा प्रबंधक ने डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विधिक कार्रवाई के लिए वह सात महीने से क्षेत्राधिकारी और कोतवाली का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know