उतरौला नगर के मुख्य मार्ग से मोहल्ला पटेल नगर राजा बाजार, अल्लाह नगर, फगुइया, कटिवा डिहवा, रजभरिया, रुस्तम नगर, फतेहपुर, बिरदा, बनियाभारी की बीस हजार से अधिक की आबादी को जोड़ने वाली सड़क पिछले डेढ़ दशक से जर्जर है। नगर के मुख्य मार्ग से राजा बाजार, पटेल नगर के अंतिम छोर तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क को पार करने में ज्यादा से ज्यादा तीन मिनट लगने चाहिए, सड़क पूरी तरह टूटा व गड्ढा युक्त होने से अब इसे पार करने आधा घंटा लग रहा है। सड़क में जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में इस सड़क पर चलना वाहन चालकों के लिए टेड़ी खीर साबित होता है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार इस सड़क पर गिरकर चोटिल होते हैं। आसिफ, इमरान भोलू, राजू, गुड्डू, आजम, अकरम, भोंदू, जमाल,आसिम, काजिम ने बताया कि हम सभी मोहल्ला वासी लंबे समय से इस सड़क निर्माण के लिए हम संघर्षरत हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकलता। अधिकारी वित्तीय मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कहते रहते हैं। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है। लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
हमेशा विभागीय आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन सड़क नहीं बनी। गड्ढों में वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। अक्षर ई-रिक्शा इन गड्ढा युक्त सड़कों पर पलट जाते हैं जिससे तमाम महिलाएं व बच्चे चोटिल भी होते हैं। हम हर रोज परेशान होते हैं, लेकिन अधिकारी नहीं सुनते। आदर्श नगर पालिका होने के बावजूद भी इस सड़क पर स्थित उतरौला राजमहल से मुख्य मार्ग तक अभी भी नाली निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण जल निकासी की भी गंभीर समस्या बनी रहती है।
नगर पालिका के मुख्य लिपिक नीरज गुप्ता का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस सड़क के सीसी निर्माण का टेंडर हो चुका था किन्हीं कारणवश जिलाधिकारी के निर्देशानुसार टेंडर निरस्त हो गया। सड़क निर्माण के लिए नया प्रस्ताव तैयार है। बोर्ड का गठन होते ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाए तो इस सड़क का निर्माण शुरू होने में देर नहीं लगेगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know