संवाददाता की रिपोर्ट
अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रकाश यादव पत्नी शोभावती यादव के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटरसाइकिल रैली के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने वादों में जाकर भाजपा नगरपालिका पंचायत जलालपुर की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती शोभावती यादव पत्नी रामप्रकाश यादव के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए घर घर सघन जनसंपर्क करने का आह्वान किया गिरीश यादव ने कहा देश में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप लोगों के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर प्रत्येक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आगे भी सरकार बिना किसी भेदभाव की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित एवं कटिबद्ध है उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गिरीश यादव ने राज पैलेस जलालपुर अंबेडकर नगर में व्यक्त किए हैं।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रकाश यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं जनता आपको मतदान करने के लिए कटिबद्ध है आप लोगों को प्रत्येक मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने की आवश्यकता है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सुभाष राय ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सभी लोगों का आह्वान किया वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जलालपुर की जनता श्रीशोभावती यादव पत्नी राम प्रकाश यादव को अपना नेता स्वीकार चुकी है और हम सभी मतदान करने के लिए सबसे जनसंपर्क करने के लिए बल दिया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री पंकज वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ और वार्ड में जाकर घर घर संपर्क संवाद करते हुए मतदान करने की अपील करने का आह्वान किया है। उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्र, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा रमापति मौर्य, ग्राम प्रधान अप्रतिम नारायण उर्फ पिंटू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रोहित चौधरी,मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, सुनील गुप्ता, अनिल वर्मा, हरिदर्शन राजभर, रणंजय सिंह, संदीप यादव, ओमप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव राम मिश्रा,मानिकचंद सोनी, रामफेर कनौजिया, अनंतराम मिश्र,ओम प्रकाश सिंह मुन्ना, केसरी नंदन त्रिपाठी ,राकेश सिंह, घनश्याम वर्मा, विकास निषाद, इत्यादि से हजारों-हजार कार्यकर्ताओं मंडल एवं वार्डो से कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है तथा मतदान कराने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की है।
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकली बाइक रैली ने लोगों का जमकर खींचा ध्यान
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know