पन्ना पुलिस द्वारा जुआँ खेलने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवही



देवेंन्द्र नगर

पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआँ/सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अति.पु.अ. पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शरीफ ढाबा देवेंन्द्रनगर के पास बगिया में कुछ लोग रूपयें पैसों से हार-जीत का दाँव लगाकर जुआँ खेल रहें हैं । थाना प्रभारी देवेंद्रनगर द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान शरीफ ढाबा के पास बगिया पहुँच कर देखा गया जो टॉर्च की रोशनी में 07 लोग जुआँ खेलते दिखे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे व्यक्तियों से नाम पता पूँछे जाकर आरोपियों के कब्जे से नगद 31000 रूपये, 52 ताश के पत्ते एवं 07 मोबाईल कीमती करीब 30,000 रूपये, 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी कुल मशरूका कीमती करीब 1,71000 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध जुआँ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।

जप्त मशरूका - आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्तों सहित नगद 31000 रूपये एवं 07 मोबाइल कीमती करीब 30 हजार रूपये 2 मोटरसाइकिल 1 स्कूटी कुल मशरूका कीमती करीब 1,71000 रूपये का जप्त किया गया है ।

सराहनीय योगदान-  उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उनि. शक्ति प्रकाश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह , संदीप कुशवाहा , राजेश प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, आरक्षक मेहरबान सिंह, संजय बघेल, वीनस पाण्डेय, रामनिरंजन कुशवाहा, रामकरण प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने