औरैया // दिबियापुर कंचौसी कैनाल रोड पर कंचौसी पौधशाला के पास रविवार तड़के साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई सुबह टहलने निकले लोगों ने शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है कंचौसी पौधशाला के पास टहलने पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क किनारे टूटी साइकिल व युवक का शव पड़ा देख पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने जेब में मिले मोबाइल की मदद से शव की शिनाख्त रामसनेही (57) पुत्र चेतराम निवासी नौअनपुर्वा थाना मंगलपुर कानपुर देहात के रूप में की जानकारी पर पहुंचे मृतक के बेटे पंकज राजपूत ने बताया कि पिता खेतों में सब्जी उगाकर बाजार में बेचते थे सोमवार सुबह साढ़े चार बजे वह सब्जी बेचने के लिए साइकिल से दिबियापुर सब्जी मंडी जाने के लिए निकले थे रास्ते में कंचौसी पौधशाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई रामसनेही की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है दिबियापुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know