उतरौला मोहल्ला रफी नगर वार्ड नंबर 22 के घनी आबादी के बीचो बीच में नगर पालिका द्वारा पुराना कुआं को कूड़े से पाटकर वहां कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाने से वार्ड वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
वार्ड वासी राजकुमार गुप्ता, कल्लन खान, नबी अहमद, मोनू खान, नूरानी, सबील अब्बास ने शहर के घनी आबादी के बीच में कूड़ा डंपिंग यार्ड ना बनाए जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है। वार्ड वासियों का कहना है कि इस स्थान पर सार्वजनिक कुआं था। जिस पर नगर पालिका द्वारा पिछले कई वर्षों से कूड़ा डालकर पाट दिया गया। हमेशा इस स्थान पर कूड़ा कचरा इकट्ठा रहने से आसपास के लोगों का स्वच्छ जीवन जीने में काफी असुविधा हो रही है, और लोग को संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। मोहर्रम मैं ताजिया रखने के लिए इस स्थान से सटा एक चबूतरा भी बना है। जिस पर हर वर्ष मोहर्रम का ताजिया रखा जाता है। और मोहर्रम का जुलूस भी इसी रास्ते से होकर निकलता है जिस कारण यह स्थान आस्था से भी जुड़ा हुआ है। पिछले 20 मई को नगर पालिका द्वारा इस स्थान पर बाउंड्री वाल बनाकर कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाने की बात कही गई। कूड़ा डंपिंग यार्ड बनता देख वार्ड वासी आक्रोशित हो गए और इस स्थान पर कूड़ा डंप ना किए जाने पर सभी लोग अड़ गए। मामला तूल पकड़ता देख पालिका के कर्मचारियों ने निर्माण कार्य स्थगित कर दिया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know