राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे “दानपात्र के एक्टिव वॉलिंटियर्स” द्वारा आगरा - मथुरा में चलाए जा रहे डोनेशन ड्राइव अभियान के तहेत शुभम बंसल ने बताया ऐप से मिलने वाला सामान जब हम जरूरतमंदों तक लेकर जाते हैं तो उनके चेहरों पर जो खुशी दिखाई देती है, उससे हमारा सेवाकार्य के प्रति उत्साह और भी बढ़ जाता है। हमारे घर में ऐसी न जाने कितनी ही उपयोगी वस्तुएं है जो उपयोग नहीं होने के कारण रखे-रखे खराब हो जाती हैं और फिर हम सस्ते भाव में उसे बेच देते हैं। यदि उन्हें बेचने के बजाय उसे सुधारकर किसी जरूरतमंद को दान करें तो सोचिए उसको कितनी बड़ी सहायता मिलेगी।
संस्था "दानपात्र" एक ऑनलाइन निःशुल्क ऐप के माध्यम से कार्य करती है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े ,खिलोने , किताबें, जूते , बर्तन , इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स , फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोगी लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है "दानपात्र"  देने वाले और लेने वालों के बिच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रही है संस्था दानपात्र का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड , 3 बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के साथ साथ कई रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है संस्था गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ नि:शुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़कर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप  "दानपात्र" के हेल्पलाइन नंबर: 6263362660 9634219998 7828383066  पर संपर्क कर सकते है

'दानपात्र' कुछ युवाओं की पहल है, एक सॉफ्टवेयर एप्पलीकेशन ऐप है जिसके माध्यम से “असहय व जरूरतमंदों” लोंगो की मदद की जाती है। दानपात्र इनिशिएटिव को आगे ले जाते हुए चार साल में ये परिवार इंदौर के अलावा आगरा, मथुरा, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सूरत, बिहार, गंधवानी, आदि अनेक शहरों में जरूरतमंदों लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है। दानपात्र को ऐप की शक्ल देने वालीं आकांक्षा गुप्ता AV Web World (आईटी सॉफ्टवेयर) नामक कंपनी की सीईओ हैं। गीतांजलि सोशल सर्विस के संस्थापक ऐप के सर्विस प्रोवाइड बनाने के संदर्भ में शुभम बंसल ने बताया क्यों न एक ऐसी टेक्नोलॉजी की मदद ली जाए, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे बचा हुआ खाना, किताबें या कोई सामान सरलता से दान कर सकता है।'

“टीवी कलाकारों ने भी दानपात्र परिवार सराहना की”-

हमारे काम की टीवी कलाकारों ने भी सराहना की है। ‘भाभीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दानपात्र की पहल को सराहा। इनके अलावा ‘दीया और बाती हम’ में मीनाक्षी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी ने दिल्ली से भी दान किया है।

अब तक इस ऐप से मथुरा शहर के एक हजार से ज्यादा ब्रजवासियों के साथ साथ महानगर आगरा के शहरवासी भी जुड़ चुके है इस काम के लिए हमारे पास आगरा-मथुरा से 11 युवा टेक्निकल और 14 सदस्य सामान एकत्रित करने के लिए हैं। जो भी सामान दान करना होता है वो लोग एप के माध्यम से सूचित कर देते हैं। पिकअप टीम 3 से 7 दिन में सामान लेने पहुंच जाती है। दान सामग्री किसने दी है, उनके फोटो-वीडियो भी इससे लाभांवित होने वाले लोगों तक पहुंचाते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने