बलरामपुर///बुधवार को स्थानीय बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर में द्वारा निःशुल्क हृदय और ब्लड शुगर की जांच कैंप का आयोजन एनपीसीडीसीएस के टीम द्वारा किया गया।
जिला अस्पताल के एन पी सी डी सी एस टीम द्वारा रामलीला मैदान के पास स्थित मॉडर्न स्कूल के शिक्षक ,शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के रक्त शर्करा और बीपी की विधिवत जांच की गई ।
रक्त चाप और शुगर संबंधी रोगों से बचाव ,यदि रक्तचाप या शुगर संबंधी रोग हैं तो क्या क्या बचाव जरूरी है खानपान कैसा हो ।
खानपान व्यायाम सहित अन्य उपयोगी तथ्यों पर चर्चा करते हुए उमर के हिसाब से नियमित जांच पर चर्चा की।
जांच टीम में चिकित्साधिकारी डा ऋषि श्रीवास्तव,लैब टेक्नीशियन अमित मौर्य ,काउंसलर प्रीति मिश्रा, अप्रेंटिस अर्चना चौधरी,शिखा यादव मौजूद रहे।
इस दौरान जांच टीम में स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया गया। जिससे वे अपने अभिभावकों को भी इसके संबंध में बताएं और रोगों से बचने में मदद करें।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know