जौनपुर। बीए पास महिला दीवानी में कर रही वकालत
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में अविधिक रुप से प्रैक्टिस करने और करवाने वालों के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने लिखित तौर पर दीवानी बार अधिवक्ता संघ से कार्यवाही की गुहार लगाई।
दीवानी न्यायालय परिसर में हुई गोलीबारी को लेकर एक तरफ जहां पुलिस विभाग चुस्त और दुरुस्त नजर आ रहा है, वहीं बार एसोसिएशन भी दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए कटिबद्ध नजर आता है। दीवानी बार एसोसिएशन के द्वारा अधिवक्ताओं को सुरक्षा में सहयोग के साथ-साथ ड्रेस कोड इत्यादि का जहां सुझाव जारी किया गया है। वही दीवानी न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की धत्ता बताते हुए बार एसोसिएशन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विगत 3 वर्षों से 43 वर्षीय बीए पास महिला पूजा यादव तथाकथित पुत्री सदाफल निवासी बल्लोचटोला और अभिशेख भरद्वाज अपने गुरु ताजउल हसन के संरक्षण में ना सिर्फ धड़ल्ले से अधिवक्ता की पोशाक में बेखौफ होकर वकालत कर रही है। बल्कि दीवानी परिसर के अधिकांश ऑफिसों में एक तरफ जहां फाइलों का मुआइना करते हुए कागजों के साथ हेराफेरी कर रही है जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। उपरोक्त के खिलाफ वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने लिखित तौर पर दीवानी बार अधिवक्ता संघ से कार्यवाही की गुहार लगाई है। जिसे संज्ञान में लेकर अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय एडवोकेट महामंत्री अनिल कुमार सिंह एडवोकेट के द्वारा उपरोक्त को नोटिस जारी करते हुए 25 मई 2023 तक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे कार्यकारिणी सदस्य राहुल द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि फर्जी अधिवक्ताओं पर नकेल लगाने की दृष्टि से चालू की गई कार्यवाही से अपराध पर अंकुश लगाने में बल मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know